MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Indore : फिर देश में नंबर 1 आएगा इंदौर, जल संरक्षण के काम में जुटी नगर निगम

Written by:Ayushi Jain
Published:
Indore : फिर देश में नंबर 1 आएगा इंदौर, जल संरक्षण के काम में जुटी नगर निगम

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) लगातार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही इंदौर ने स्वच्छता में छक्का लगाया। लगातार इंदौर शहर हर चीज़ में आगे बढ़ता ही जा रहा है वहीं अब जल संरक्षण के काम में भी इंदौर आगे बढ़ने की पूरी तैयारी में है। इसको लेकर नगर निगम की टीम भी जुट चुकी है। अब इंदौर जल संरक्षण के काम में भी अव्वल आ सकता हैं। बताया जा रहा है कि अब इंदौर केंद्रीय आवासन और शहरी मंत्रालय द्वारा होने वाले पेयजल सर्वेक्षण में जुट चुका है।

खास बात ये है कि इस सर्वेक्षण में 2100 अंक हासिल करने के लिए देशभर के शहर की टीम आपस में प्रतिस्पर्धा करने वाली है। इस बार इंदौर शहर को सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए और उपचारित पानी के उपयोग से वाटर प्लस का तमगा इंदौर को हासिल हुआ है। हालांकि अभी पेयजल सर्वेक्षण में इंदौर फोकस कर रहा है क्योंकि अभी इस पर इंदौर ने फोकस नहीं किया था। इस वजह से इसकी चुनौती जाफी तगड़ी होने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, होने वाले सर्वे में सबसे ज्यादा ध्यान और अंक जलापूर्ति व्यवस्था और उपचारित पानी के उपयोग पर दिए जाएंगे। क्योंकि नगर निगम गुणवत्तापूर्ण नर्मदा का पानी लोगों को देने का दवा करता आया है। ऐसे में इंदौर को इस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा अंक दिए जा सकते हैं। क्योंकि इंदौर में नगर निगम द्वारा पिछले दो सालों से शहर के तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं स्काडा सिस्टम द्वारा नर्मदा जल की आपूर्ति व खपत की मानीटरिंग भी लगातार की जा रही है।

Must Read : ऑनलाइन गेमिंग की लत में छात्र बना किडनैपर, 50 हजार के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश

साथ ही इंदौर में भूजल पुनर्भरण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके चलते एक लाख घरों की जियाे टैगिंग की गई है। इन सब वजह से इंदौर को ज्यादा अंक मिल सकते हैं। हालांकि अब तक इंदौर शहर 24 घंटे आपूर्ति और मीटरिंग में दूसरे शहरों से पीछे है। ऐसे में इस सर्वे में इस बार 24 घंटे जलापूर्ति के आधार पर शहरों आकलन किया जाएगा। अभी तक इसकी व्यवस्था सिर्फ नागपुर व पुरी में है। वहीं मुंबई, बेंगलुरु, नागपुर, हैदराबाद व केरल राज्य के कई शहर में पानी की मीटरिंग में भी इंदौर में अभी 10 प्रतिशत तक की कमी रही है।

इंदौर में नर्मदा पानी से जलापूर्ति –

  • जलूद से 436 एमएलडी पानी लाया जा रहा है।
  • इंदौर में 2 लाख 65 हजार घरों को नर्मदा का पानी दिया जा रहा है।
  • 750 बल्क कनेक्शन से टाउनशिप और उद्योगों को पानी दिया जा रहा।

ऐसा होगा कुल आँखों का खेल – 2100

  • जलापूर्ति सुविधा – 700 अंक
  • उपाचारित पानी एकत्रीकरण व पुन: उपयोग – 700 अंक
  • जलाशय – 200 अंक
  • बेस्ट प्रैक्टिस व नवाचार – 300 अंक
  • नान रेवेन्यू वाटर – 200 अंक