Indore : फिर देश में नंबर 1 आएगा इंदौर, जल संरक्षण के काम में जुटी नगर निगम

Published on -
indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) लगातार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। अभी कुछ दिनों पहले ही इंदौर ने स्वच्छता में छक्का लगाया। लगातार इंदौर शहर हर चीज़ में आगे बढ़ता ही जा रहा है वहीं अब जल संरक्षण के काम में भी इंदौर आगे बढ़ने की पूरी तैयारी में है। इसको लेकर नगर निगम की टीम भी जुट चुकी है। अब इंदौर जल संरक्षण के काम में भी अव्वल आ सकता हैं। बताया जा रहा है कि अब इंदौर केंद्रीय आवासन और शहरी मंत्रालय द्वारा होने वाले पेयजल सर्वेक्षण में जुट चुका है।

खास बात ये है कि इस सर्वेक्षण में 2100 अंक हासिल करने के लिए देशभर के शहर की टीम आपस में प्रतिस्पर्धा करने वाली है। इस बार इंदौर शहर को सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए और उपचारित पानी के उपयोग से वाटर प्लस का तमगा इंदौर को हासिल हुआ है। हालांकि अभी पेयजल सर्वेक्षण में इंदौर फोकस कर रहा है क्योंकि अभी इस पर इंदौर ने फोकस नहीं किया था। इस वजह से इसकी चुनौती जाफी तगड़ी होने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, होने वाले सर्वे में सबसे ज्यादा ध्यान और अंक जलापूर्ति व्यवस्था और उपचारित पानी के उपयोग पर दिए जाएंगे। क्योंकि नगर निगम गुणवत्तापूर्ण नर्मदा का पानी लोगों को देने का दवा करता आया है। ऐसे में इंदौर को इस चीज़ के लिए सबसे ज्यादा अंक दिए जा सकते हैं। क्योंकि इंदौर में नगर निगम द्वारा पिछले दो सालों से शहर के तालाबों का गहरीकरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं स्काडा सिस्टम द्वारा नर्मदा जल की आपूर्ति व खपत की मानीटरिंग भी लगातार की जा रही है।

ऑनलाइन गेमिंग की लत में छात्र बना किडनैपर, 50 हजार के लिए खुद के अपहरण की रची साजिश

साथ ही इंदौर में भूजल पुनर्भरण अभियान भी चलाया जा रहा है जिसके चलते एक लाख घरों की जियाे टैगिंग की गई है। इन सब वजह से इंदौर को ज्यादा अंक मिल सकते हैं। हालांकि अब तक इंदौर शहर 24 घंटे आपूर्ति और मीटरिंग में दूसरे शहरों से पीछे है। ऐसे में इस सर्वे में इस बार 24 घंटे जलापूर्ति के आधार पर शहरों आकलन किया जाएगा। अभी तक इसकी व्यवस्था सिर्फ नागपुर व पुरी में है। वहीं मुंबई, बेंगलुरु, नागपुर, हैदराबाद व केरल राज्य के कई शहर में पानी की मीटरिंग में भी इंदौर में अभी 10 प्रतिशत तक की कमी रही है।

इंदौर में नर्मदा पानी से जलापूर्ति –

  • जलूद से 436 एमएलडी पानी लाया जा रहा है।
  • इंदौर में 2 लाख 65 हजार घरों को नर्मदा का पानी दिया जा रहा है।
  • 750 बल्क कनेक्शन से टाउनशिप और उद्योगों को पानी दिया जा रहा।

ऐसा होगा कुल आँखों का खेल – 2100

  • जलापूर्ति सुविधा – 700 अंक
  • उपाचारित पानी एकत्रीकरण व पुन: उपयोग – 700 अंक
  • जलाशय – 200 अंक
  • बेस्ट प्रैक्टिस व नवाचार – 300 अंक
  • नान रेवेन्यू वाटर – 200 अंक

About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News