इंदौर -कांग्रेस की सूची पर बवाल मचाना पड़ा भारी, नोटिस जारी

Avatar
Published on -
mp congress

Indore Ruckus on Congress list, notice to leaders : मध्यप्रदेश में रविवार को जारी कांग्रेस पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की लिस्ट ने खासा बवाल मचा रखा है, गौरतलब है कि पहले जारी की गई लिस्ट में अरविंद बागड़ी को शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन देखते ही देखते सोमवार सुबह से ही उनका विरोध शुरू हो गया, जिसके बाद सोमवार शाम को ही  अरविंद बागड़ी का नाम होल्ड कर दिया गया। अब उन सभी नेताओं को प्रदेश कांग्रेस ने नोटिस जारी किया है। इसमें कांग्रेस के कई बड़े नाम भी शामिल हैं।

नोटिस में मांगा जवाब 

इस विरोध के बाद कुछ कांग्रेस नेता इंदौर से भोपाल प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मिलने पहुंचे थी, लेकिन नाराज कमलनाथ ने इन नेताओं को बिना मिले ही चलता कर दिया था। अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन सभी को नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है। नोटिस में लिखा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया था, नव मनोनीत अध्यक्ष के खिलाफ आपने शहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन इंदौर के सामने अनुचित नारे लगाए, कांग्रेस की रीति नीति के खिलाफ आचरण किया और पुतला जलाया। आपका यह कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अत: आप सात दिन में जवाब दें कि आपके इस अनुशासनहीन आचरण के कारण क्यों ना आपको पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur

Other Latest News