इंदौर TI खुदकुशी मामला : पहले तीन और अब दो और महिलाओं ने किया टीआई की पत्नी होने का दावा

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने के टीआई हाकम सिंह के इंदौर में खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के मामलें में रोज नये खुलासे हो रहे है। पैसों के लेनदेन और 5 लाख के सोने के विवाद को लेकर हुए विवाद के बाद शुक्रवार को हाकम सिंह ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में पहले एक महिला एएसआई को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारी उसके बाद खुद को भी गोली मार कर खत्म कर लिया, हाकम सिंह की मौत के बाद अब उनकी पाँच शादियों का खुलासा हुआ है, पहले उनकी तीन बीवियों ने दावा किया वही शनिवार को दो और महिलायें उनकी पत्नी होने का सबूत लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची।

यह भी पढ़ें…. MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, 22 कर्मचारी निलंबित, शिक्षक-BMO सहित कई को थमाया गया नोटिस

इंदौर में TI के सुसाइड मामले में इंदौर पुलिस को चौंका दिया है, घटना से इंदौर पुलिस में सनसनी फैल गई, पुलिस कंट्रोल में हुई इस घटना के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर हरीनारायण चारी मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे थे, हालांकि इस मामलें को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन बाद में घायल महिला एएसआई ने हाकम सिंह को पितातुल्य करार दिया था, टीआई की मौत के बाद अब कई चौकाने वाले खुलासे हुए है, दरअसल बताया जा रहा था कि टीआई हाकम सिंह ने तीन शादियाँ की है जिसमें उज्जैन के पास तराना की रहने वाली लीलावती उनकी पहली पत्नी है। लीलावती से कोई संतान नहीं होने के बाद हाकम सिंह ने सीहोर की रहने वाली सरस्वती से शादी की। सरस्वती से दो बच्चे हैं। बेटा मयंक और बेटी नेहा सीहोर के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। तीसरी पत्नी इंदौर के बेटमा में रहती है। 8 साल पहले हाकम सिंह की पोस्टिंग गौतमपुरा में थी। इसी दौरान उनकी मुलाकात रेशमा शेख से हुई। मुलाकात बढ़ती गई और फिर दोनों ने शादी कर ली। लेकिन अब इंदौर के पुलिस कंट्रोल रूम में गोली मारकर खुदखुशी करने वाले टीआई हाकम सिंह की शनिवार को दो और पत्नियां सामने आई हैं। यानि अब तक कुल 5 पत्नियों ने हाकम सिंह की पत्नी होने का दावा किया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur