MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

जल्द शुरू हो रही इंदौर से अहमदाबाद की सीधी उड़ान, बुकिंग शुरू

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
जल्द शुरू हो रही इंदौर से अहमदाबाद की सीधी उड़ान, बुकिंग शुरू

Indore To Ahmedabad Direct Flight

Indore To Ahmedabad Direct Flight : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में लगातार देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाई की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं इंदौर से अन्य शहरों की सीधी उड़ान भी शुरू की जा रही है। अभी हाल ही में जानकारी सामने आई है कि इंदौर से अहमदाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही इंदौर एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान मिलने वाली है। जी हां सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर 30 अक्टूबर से अपनी पहली सीधी उड़ान अहमदाबाद के लिए शुरू कर रहा है। इस रूट पर अब तक सिर्फ इंडिगो की उड़ान संचालित हो रही थी लेकिन अब सरकारी उड़ान भी संचालित की जाएगी।

इससे यात्रियों को भी काफी ज्यादा सुविधाएं मिल सकेगी। इंदौर से अहमदाबाद जाने वालों की सांख्य भी काफी ज्यादा है वहीं सबसे ज्यादा व्यापारी लोग अपना वक्त बचाने के लिए फ्लाइट्स में सफर करना पसंद करते हैं। लेकिन सीधी फ्लाइट नहीं होने की वजह से अब तक यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था वहीं वक्त भी बर्बाद होता था लेकिन अब सीधी उड़ान शुरू होने की वजह से यात्रियों को सुविधाएं मिल सकेगी और उनका वक्त भी बचेगा।

इन शहरों के लिए होगी सीधी उड़ान शुरू

जानकारी के मुताबिक, अब तक एलायंस एयर की फ्लाइट दिल्ली और ग्वालियर के लिए संचालित की जाती थी। इससे पहले गोवा और जबलपुर के लिए भी इसे शुरू किया गया था। लेकिन बाद में बंद कर दिया गया। लेकिन गोवा के लिए अब एक बार फिर एलायंस एयर की उड़ान शुरू होने वाली है। इतना ही नहीं इंदौर से अहमदाबाद के लिए भी 30 अक्टूबर से इसकी उड़ान शुरू होने जा रही है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू की जा चुकी हैं।

Indore To Ahmedabad Direct Flight का शेड्यूल

एलायंस एयर द्वारा 30 अक्टूबर से इंदौर से अहमदाबाद के लिए अपनी सीधी फ्लाइट शुरू कर रहा है। ये फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन चलाई जाएगी। शाम 5.45 बजे ये फ्लाइट इंदौर से रवाना होगी जो 6.55 बजे अहमदाबाद लैंड हो जाएगी। वहीं शाम 7.20 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 8.35 बजे इंदौर में ये फ्लाइट लैंड हो जाएगी। इस फ्लाइट में 72 सीट है। किराया करीब ढाई से तीन हजार के बीच हो सकता है।