meeting with e-rickshaw dealers: परिवहन विभाग ने शुक्रवार को ई-रिक्शा डीलरों के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें सड़क सुरक्षा समिति के फैसले के बाद नए ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर विचार किया है। वहीं डीलरों से अनुरोध किया गया है कि वे पिछले दिनों बेचे गए ई-रिक्शा की जानकारी और बचे हुए स्टॉक की जानकारी परिवहन विभाग को प्रदान करें।
ई-रिक्शा डीलरों की समस्याएं:
इंदौर में ई-रिक्शा की संख्या में बड़ी वृद्धि हो रही है, इसलिए नए रूट्स के बनाए जाने के बाद नए ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है। डीलरों ने भी बैठक में अपनी समस्याएं रखीं और यह मांग की है कि परिवहन विभाग उनकी समस्याओं का समाधान करें।
रोजगार का संकट:
बैठक में कुछ डीलरों ने बताया कि उन्होंने लोन लेकर ई-रिक्शा व्यापार शुरू किया है और अब नए रूट्स के कारण रजिस्ट्रेशन में रोक लगने से उन्हें ईएमआई जमा करने में कठिनाई हो रही है। एक डीलर ने कहा कि ई-रिक्शा से जुड़े लोगों को रोजगार मिल रहा है और इस समय में रजिस्ट्रेशन बंद होने से वे सभी बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर, परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीलरों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।