इंदौर की पहल बनी केंद्र की मुहिम, कचरा कलेक्शन वाहनों से दिया गया ये संदेश, लोगों ने की सराहना

इंदौर

इंदौर, आकाश धोलपुरे। प्रदेश के अन्य शहरों की तरह इंदौर (indore) में भी 19 अप्रैल तक लॉकडाउन (lockdown) जारी रहेगा। इधर, इंदौर में पिछले सप्ताह चलाये गए टीकाकरण महोत्सव (vaccination festival) से प्रेरणा लेकर केंद्र सरकार (central govenrment) ने देशभर (nationwide) में टीकाकरण महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी थी। जिसके चलते समूचे भारत में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीकाकरण को मिशन के साथ ही महोत्सव का स्वरूप देने की तैयारी की जा चुकी है। लिहाजा, आज 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले की जयंती से टीकाकरण महोत्सव शुरू किया जाएगा और 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर इसका समापन होगा। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में इस महोत्सव में टीकाकरण किया जाएगा। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (central health ministry) ने शनिवार को कहा कि भारत ने 85 दिन में 10 करोड़ टीके लगाए हैं और वह दुनिया (world) का सबसे तेज टीकाकरण अभियान चलाने वाला देश बन गया है। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका को टीके की 10 करोड़ खुराक देने में 89 दिन लगे जबकि चीन को इस कार्य में 102 दिन लग गए।

यह भी पढे़ं… रायसेन: मछली पकड़ने गए 3 नाबालिगों की तालाब में डूबने से मौत


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News