अंतरराज्यीय हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा, देशी पिस्टल, कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद

आरोपी पर गुजरात दिल्ली और पंजाब में हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।

Amit Sengar
Published on -
भोपाल-पत्नी और साली को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतारने वाला ASI गिरफ्तार

Indore News : इंदौर स्पेशल टास्क फोर्स पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है जहाँ पुलिस एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो पिस्टल और दो 12 बोर के अवैध देशी कट्टे सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, आरोपी पर अन्य राज्यों भी हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं।

इंदौर के वर्ल्ड कप चौराहा स्थित एस टी एफ शाखा को मुखबिर से हथियार तस्करी करने वाले एक आरोपी की जानकारी मिली थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक युवक चार कट्टों के साथ निकलने वाला है जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी आकाश डाबर को हिरासत में लिया। जो बड़वानी जिले का निवासी है।

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

आरोपी की तलाश लिए जाने पर उसके पास से दो नाइन एम एम देशी पिस्टल, दो 12 बोर के कट्टे, दो राउंड जिंदा कारतूस , दो मोबाइल, एक बाइक और पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद हुए हैं। आरोपी पर गुजरात दिल्ली और पंजाब में हथियार तस्करी के मामले दर्ज हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News