MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

IPPF ने किया इंदौर कलेक्टर का स्वागत और अभिनंदन

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
IPPF ने किया इंदौर कलेक्टर का स्वागत और अभिनंदन

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट।  प्लास्टिक और पैकेजिंग उद्योगों की प्रतिनिधि संस्था इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने इन्दौर कलेक्टर मनीष सिंह से उनके कार्यालय में भेंट की। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के माध्यम से जन आंदोलन को बढ़ावा- जनभागीदारी के लिए उन्हें मिले प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए इनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। इन्दौर में स्वच्छता के मॉडल के लिए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार कलेक्टर मनीष सिंह को नागरिकों के कल्याण में शानदार काम करने के लिए प्रदान किया गया है। आईपीपीएफ के अध्यक्ष सचिन बंसल के नेतृत्व में प्रबंध समिति के सदस्यों के ने कलेक्टर मनीष सिंह से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री से पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें… MP News : श्रेय लेने की होड़ में भिड़े भाजपा नेता, स्टेशन पर मचा हंगामा

अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि कलेक्टर मनीष सिंह के सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिए मिले प्रधानमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए फोरम की ओर से एक अभिनंदन पत्र देकर उनका अभिनंदन व स्वागत किया गया। उन्हें इन्दौर का नाम देश ही नही विदेशों में भी लगातार स्वच्छता में प्रथम आने वाले शहर के रूप में लाने के लिए भी साधुवाद भी दिया। आईपीपीएफ के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर के साथ प्रस्तावित प्लास्टिक कलस्टर औद्योगिक क्षेत्रों की विविध समस्याओं पर भी चर्चा की। इस दौरान प्लास्टिक कलस्टर की स्थापना के लिए अभी तक किए गए प्रयासों के साथ जल्दी ही जमीन आवंटन और विकास कार्य को मुर्त रूप देने पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर मनीष सिंह ने इसके लिए सभी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान फोरम के कार्यकारणी सदस्य और उद्योगपति उपस्थित थे। इसमें वरिष्ठ सदस्य सुभाष चर्तुवेदी, प्रेमनारायण नागौरी, सचिव राम किशोर राठी, उपाध्यक्ष मेहूल ठक्कर, कोषाध्यक्ष जाहिद खान, संजीव सचदेवा आदि उपस्थित थे।