Indore News: अखिल भारतीय जाट महासभा की तरफ से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गुरूवार को भंवर कुवा चौराहे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले को लेकर राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही जाट महासभा की तरफ से यह मांग भी की गई कि राहुल गांधी एवं टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से माफी मांगे।
माफी न मांगने पर पूरे प्रदेश में किया जाएगा विरोध प्रदर्शन
वहीं अखिल भारतीय जाट महासभा ने कहा कि माफी नहीं मांगते हैं तो यह प्रदर्शन चरण बद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस और INDIA गठबंधन का विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा, क्योंकि हमारे जाट समाज के गौरव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करना और हंसी ठिठौली कर उनका अपमान करना मतलब देश का अपमान करना है। हमारे उपराष्ट्रपति का अपमान करना जाट समाज का अपमान करना, अन्नदाता किसान भाई का अपमान करना है। वहीं अखिल भारतीय जाट महासभा ने मांग की है कि राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से माफी मांगे और देश से भी माफी मांगे। वहीं आपको बता दें इस प्रदर्शन में अखिल भारतीय जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विलास पटेल, शहर अध्यक्ष सीएल मुकाती, प्रदेश सचिव इंद्रपाल मलिक के साथ अन्य वरिष्ठ समाजसेवी आंदोलन में शामिल हुए।