JEE Main 2019: एमपी के ध्रुव अरोरा को देश में मिला तीसरा स्थान, वलया बनीं गर्ल्स टॉपर

JEE-Main-2019--MP-Dhruv-Arora-got-third-place-in-the-india

इंदौर।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सोमवार देर शाम जेईई मेन के परिणाम जारी कर दिए है।परीक्षा में करीब 11.47 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था।  दिल्ली के शुभन श्रीवास्तव ने देशभर में पहला रैंक हासिल किया है। वहीं मेन-1 में शहर के ध्रुव अरोरा ने देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है।  वही  टॉप 100 ऑल इंडिया रैंकिंग में इंदौर के 4 छात्रों ने कामयाबी हासिल की है।इधर वलाया रामचंदानी को गर्ल्स प्रदेश टॉपर बताया जा रहा है। वलाया की ऑल इंडिया रैंक 367वीं है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News