Tue, Dec 30, 2025

इंदौर क्राइम ब्रांच और लसुड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 5 आरोपी गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
इंदौर क्राइम ब्रांच और लसुड़िया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 5 आरोपी गिरफ्तार

Indore News : इंदौर क्राइम ब्रांच व थाना लसुड़िया ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 सट्टेबाजों को रंगे हाथों पकड़ लिया है। जिनके पास से 21 मोबाइल, 2 लैपटॉप, रजिस्टर और करोड़ों का हिसाब किताब मिला है। बता दें कि इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिनका पालन करते हुए ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ कार्य की जा रही है।

मुखबिर से मिली सूचना

दरअसल, क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लसुड़िया क्षेत्र के काउंटी पार्क कॉलोनी में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद लसुड़िया पुलिस के साथ मिलकर उस घर में दबिश दी गई, जहां 5 लोग मौजूद थे जो कि लैपटॉप के माध्यम से बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड के हाई वोल्टेज मैच का सट्टा संचालित कर रहा थे।

आगे की कार्रवाई जारी

वहीं, पांचों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उनपर कई धाराओं में मालमा दर्ज करते हुए उनसे पुछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल से बरामद चीजों को जब्त कर लिया गया है। पुछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम संतोष, गणेश, अमन और अक्षय बताया है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट