इंदौर| आकाश धोलपुरे | बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का जन्मदिन अक्षय तृतीया याने कल 26 अप्रैल रविवार को है। हर वर्ष गौशाला और गरीबो के बीच अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट करने वाले विजयवर्गीय इस वर्ष अपने चाहने वालो के बीच बर्थ – डे की खुशी नही मना सकेंगे क्योंकि इस वर्ष कोरोनाकाल (Corona) के चलते सोशल डिस्टेसिंग, इस बात की इजाजत नही दे रही है। कैलाश विजयवर्गीय ने एक ट्वीट के जरिये अपने चाहने वालो और समर्थको से अपील की है कि वो हर वर्ष तो अपना जन्मदिन गौशाला और गरीबो में अन्नदान करके मनाते है लेकिन इस बार उनका वहां जाना भी मुश्किल होगा।
विजयवर्गीय ने वीडियो संदेश के जरिये समर्थको से अपील की है कि वो किसी भी प्रकार से उत्साह में आकर कोई विज्ञापन नही दे। वही उन्होंने समर्थको से अपेक्षा की है कि आप जहां रहते है वहां आस पास और शहर में कोई भूखा ना रहे है इस बात का ख्याल रखे क्योंकि लॉक डाउन के चलते गरीब और निम्न मध्यवर्गीय लोग अर्थ के अभाव में है ऐसे में उनकी सहायता की जाएगी तो उनका जन्मदिन सफल हो जाएगा।
अनुरोध !!!
कल अक्षय तृतीया है और इसी दिन मेरा जन्मदिन भी होता है! मेरा अनुरोध है कि इस बार कोई अतिउत्साह न दिखाएं और संयमित रहें! संभव हो, तो मेरे लिए अपने आसपास के गरीबों की मदद करें, उन्हें भोजन कराएं! मैं समझूंगा कि आपकी शुभकामनाएं मुझ तक पहुँच गई!
धन्यवाद 🙏 pic.twitter.com/yxZ5tSdLRw
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) April 25, 2020