MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इंदौर पहुंचे Kartik Aryan, चखा 56 का जायका, किया Shehzada का प्रमोशन

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
इंदौर पहुंचे Kartik Aryan, चखा 56 का जायका, किया Shehzada का प्रमोशन

Kartik Aryan Indore: इस समय बॉलीवुड का सबसे चर्चित चेहरा कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में आयोजित किए गए एक इवेंट में स्टूडेंट्स के साथ धमाल भी मचाया। इस दौरान एक्टर के व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया।

मस्त अंदाज में नजर आए Kartik Aryan

इंदौर पहुंचे कार्तिक आर्यन ने सबसे पहले पोहे जलेबी खाई और उनके मुंह से अचानक ही निकल गया कि बस यही एक चीज है जो मुंबई से इंदौर की ओर खींच लाती है। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के इवेंट में शामिल हुए कार्तिक आर्यन सबके साथ बहुत फ्रेंडली नजर आए। स्टेज पर उन्होंने स्टूडेंट्स के साथ परफॉर्मेंस में हिस्सा लिया और स्टेज के नीचे खड़े हुए लोगों से भी वह मिलते-जुलते हुए नजर आए। इस दौरान अपने पास पहुंचे हर शख्स के साथ उन्होंने ढेर सारी सेल्फी ली और फोटो भी खिचवाए।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ek No Indore❤️ (@eknoindore)

Shehzada को लेकर कही ये बात

इस दौरान कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सभी को बताया कि यह यादगार फिल्म होने वाली है क्योंकि इसे सभी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। एक्टर ने कहा कि जो लोग सिंगल है वह अपने माता-पिता के साथ इस फिल्म को देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी अब तक की फिल्मों को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। भूल भुलैया हो या प्यार का पंचनामा दर्शकों के प्यार की वजह से ही यह हिट हो पाई है। एक्टर ने उम्मीद जताई है कि शहजादा को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा और यह एक बड़ी हिट फिल्म साबित होगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Online.Indori (@online.indori)

56 पहुंचे Kartik Aryan

कॉलेज में अपने इवेंट को खत्म करने के बाद कार्तिक आर्यन एक मॉल भी पहुंचे इसके बाद उन्होंने इंदौरी जायका चखने के लिए 56 दुकान का रुख किया। यहां पहुंचते ही उन्होंने फेमस शिकंजी का स्वाद चखा लेकिन वह इसे पूरी तरह से नहीं पी पाए क्योंकि प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया था और वह किसी को भी निराश नहीं करना चाहते थे। कार्तिक ने सभी के साथ गर्मजोशी से मुलाकात की।

Kartik Aryan

कब आएगी Shehzada

कार्तिक आर्यन की एक्शन एंटरटेनमेंट मूवी शहजादा का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। 58 सेकेंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक आलीशान पैलेस से होती है जिसके बाद कार्तिक घुड़सवारी करते हुए दिखाई देते हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि जब बात फैमिली की आती है तो डिस्कशन नहीं एक्शन होता है। इसके बाद वह गुंडों की जबरदस्त पिटाई करते हुए दिखाई देते हैं। बता दें कि अपने नाम के मुताबिक यह एक रॉयल फैमिली की कहानी है जिसके कार्तिक आर्यन शहजादे हैं। इस फिल्म में उन्हें अपने परिवार के लिए लड़ते झगड़ते, दर्शकों को गुदगुदाने के लिए कॉमेडी करते और कृति सेनन के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, रॉनित रॉय और सचिन खेड़कर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 10 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।