खजराना गणेश मंदिर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 1 दिन में दर्शन करने पहुंचे 8.35 लाख भक्त

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

इंदौर के प्रसिद्ध श्री खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में शामिल हुआ है। नए वर्ष के पहले दी  1  दिन में दर्शनार्थियों के बाबा श्री गणेश के दर्शन के लिए पहुचने पर यह रिकॉर्ड कायम हुआ है। जानकारी के मुताबिक विश्व विख्यात प्राचीन श्री खजराना गणेश मंदिर का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में शामिल किया गया है, 1 जनवरी 2020 को 1 ही दिन में 8 लाख 35 दजार 217 दर्शनार्थी बप्पा के दरबार में दर्शन करने पहुंचे थे । नव वर्ष 2020 के पहले दिन बाबा के भक्तों ने इतनी बड़ी तादाद में पहुच कर इंदौर के नाम यह रिकॉर्ड कायम करवाया है। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रथम पूज्य श्री खजराना गणेश जी के चरणों में लिस्टिंग सर्टिफिकेट भेंट किया गया। इस रिकॉर्ड के कायम होने के बाद इंदौर सहित पूरे देश में सोशल मीडिया पर जमकर शुभकामनाएं दी जा रही है और श्री खजराना गणेश मंदिर के जयकारे लगाए जा रहे हैं।  वही इंदौर के संभाग आयुक्त कलेक्टर सांसद व कई विधायकों सहित तमाम लोगों ने शहरवासियों को इस रिकॉर्ड बनने पर शुभकामनाएं दी है। इधर, मंदिर के पुजारियों ने भी इस अनूठे रिकॉर्ड का गणपति का चमत्कार बताया और इस अनूठी कामयाबी पर खुशी जताई। बता दे कि 24 घण्टे के भीतर इतनी बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे दर्शनार्थियों की संख्या के लिहाज से इंदौर के खजराना गणेश मंदिर को चुना गया है वही सोशल मीडिया पर भी बप्पा के मंदिर की खूब चर्चाएं चल रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News