लॉकडाउन: इंदौर में अब ज्यादा इमरजेंसी के अलावा शहर से बाहर जाने की नही मिलेगी अनुमति

इंदौर।आकाश धोलपुरे।

इंदौर कलेक्टर कार्यालय में कोरोना संक्रमण के दौरान शहर छोड़कर जाने वालों की अनुमति के लिए बड़ी तादाद में लोग कलेक्टर कार्यालय शहर से बाहर जाने के लिए अनुमति मांगने पहुंच रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में बाहर से पढ़ने आए स्टूडेंट और कई लोग ऐसे हैं जो बीमारी का हवाला देकर शहर से बाहर जाना चाहते हैं । इन सबके बीच इंदौर एडमिनिस्ट्रेशन ने साफ किया है कि लोगों ने दी जा रही अनुमति का गलत इस्तेमाल किया और सीहोर में डोडी क्षेत्र में 300 लोगो की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने अब साफ कर दिया है कि किसी के माता पिता या बहुत ही नज़दीकी परिजन के निधन वाले मामले के लिहाज से अब सिर्फ उन्हीं लोगों को अनुमति दी जा रही है जिनकी वास्तविक मजबूरी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News