Tue, Dec 30, 2025

लोकायुक्त पुलिस ने 1,50,000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
लोकायुक्त पुलिस ने 1,50,000 रुपये की रिश्वत लेते पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार किया

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर लोकायुक्त पुलिस (Indore Lokayukta Police) ने 1,50,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए एक पुलिस आरक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।  आरक्षक ने एक बेरोजगार युवक से शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर सिंहवत मांगी थी। जिसकी शिकायत के आधार पर आज रिश्वत लेते आरक्षक को ट्रैप कर लिया गया।

लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर के 91 अरण्य नगर स्किम नंबर 78 – A में रहने वाले योगेश ठाकुर उच्च शिक्षित हैं वो नौकरी की तलाश में है। इस दरमियान उसकी मुलाकात ईश्वरनाथ योगी से हुई , ईश्वरनाथ योगी  34 वीं वाहिनी, बी कंपनी धार में पदस्थ है फ़िलहाल वो कोतवाली इंदौर से सम्बद्ध है।

ये भी पढ़ें – कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, मचा हड़कंप

योगी ने योगेश को भरोसा दिया कि वो उसे शासकीय नौकरी यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार या एससी एक्जाम के माध्यम से नौकरी लगवा देगा उसके बदले उसे 8 लाख रुपये देना होंगे। एक शासकीय कर्मचारी द्वारा 8 लाख रुपये की रिश्वत की मांग सुनकर योगेश सकपका गया उसने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर कार्यालय में की।

ये भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! फिटमेंट फैक्टर पर आया ताजा अपडेट, 90000 से ज्यादा बढ़ेगी सैलरी

लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जाँच की और शिकायत सही पाए जाने के बाद समझाइश देकर रिश्वर की पहली किश्त की रकम 1,50,000/- रुपये लेकर आवेदक योगेश को आरक्षक ईश्वरनाथ योगी के पास भेजा।  जैसे ही योगेश ठाकुर ने रिश्वत की राशि 1,50,000/- रुपये आरक्षक ईश्वरनाथ योगी की दी पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया ।

ये भी पढ़ें – धरती के स्वर्ग “कश्मीर” की सैर का सुनहरा मौका, IRCTC के टूर की पूरी डिटेल यहां देखिये