Sat, Dec 27, 2025

लुटेरी दुल्हन : पहले जाल में फंसाती फिर रचाती शादी, ऐसे देती थी ठगी को अंजाम, जाँच जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
पीड़ित पति ने कुछ फोटो और अन्य सबूत भी दिए है जिसकी भी जांच की जा रही है पत्नी कितने रुपये लेकर गई है ये जांच के बाद स्तिथि स्पष्ट होंगी।
लुटेरी दुल्हन : पहले जाल में फंसाती फिर रचाती शादी, ऐसे देती थी ठगी को अंजाम, जाँच जुटी पुलिस

Indore News : इंदौर में फिर एक बार लुटेरी दुल्हन से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। फरियादी पति द्वारा पूरे मामले में डीसीपी से शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया गया है शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर वैधानिक कार्रवाई का फरियादी पति को आश्वासन दिया है।

क्या है पूरा मामला

डीसीपी जोन 3 ने आए हुए आवेदन को मीडिया से कहा कि आवेदन आया जिसमे शादी के बाद पत्नी बगैर बताए चली गई और रुपये भी ले गई। पीड़ित ने बताया कि वही महिला ने अन्य राज्यों में भी यह वारदात अन्यों के साथ की है। पीड़ित के शिकायती आवेदन व फरियादी को सुनने के बाद आवेदन की जांच के पड़ताल की जा रही है।

पीड़ित पति ने कुछ फोटो और अन्य सबूत भी दिए है जिसकी भी जांच की जा रही है पत्नी कितने रुपये लेकर गई है ये जांच के बाद स्तिथि स्पष्ट होंगी। डीसीपी के अनुसार पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट