Indore News : इंदौर के एक ई वी स्कूटर शोरूम व्यापारी के साथ करीब डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, पुणे की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी के नाम से कई शैल कंपनियां खोलकर एजेंसी देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। क्राइम ब्रांच ने शहर के ऑटोमोबाइल कारोबारी की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है
एडिशन ल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर शहर के ई स्कूटर शोरूम व्यापारी विनीत व्यास ने पुणे की कंपनी के मालिक कपिल शेल्के के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का मामला क्राइम ब्रांच में दर्ज करवाया है। व्यापारी ने शिकायत में कहा है कि आरोपी कपिल शेल्के ने इंदौर में शोरूम की फेंचाइजी देने और गाड़िया सप्लाय करने के नाम पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया ऑटोमोबाइल कारोबारी विनीत व्यास जो इंदौर में शुभ मोबिलिटी के नाम से शोरूम संचालित करते है उन्होंने कपिल चंद्रकांत शेल्के के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। कपिल शेल्के पुणे की ई वी बनाने वाली कंपनी लाइकेन इलेक्ट्रिकल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं और उन्होंने विनीत के साथ डील की विनीत ने उन्हें कैश भी ट्रांसफर किया।
स्कूटर भेजने का ऑर्डर दिया तो बंद कर लिया फोन
पुलिस ने बताया कि डील के आधार पर विनीत ने अपने शोरूम में जरूरी परिवर्तन किये जिसपर भी हजारों रुपये खर्च किये और जब उसने कंपनी मालिक कपिल शेल्के को स्कूटर की डिलीवरी देने के लिए कहा तो उन्होंने कोई रिस्पोंस नहीं दिया उल्टा फोन बंद कर लिया।
कई व्यापारियों के साथ कर चुका है धोखाधड़ी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि शुरुआती जाँच में मालूम चला है कि कपिल कई और व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है पुलिस ने विनीत की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है आरोपी की तलाश की जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट