Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां बाणगंगा पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नकली ऑयल के साथ एक युवक को पकड़ा है। पुलिस को इस दौरान युवक के पास से बड़ी मात्रा में नकली ऑयल बरामद है। जिसको जब्त कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में पुलिस युवक से लगातार पूछताछ कर रही है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, बाणगंगा थाने में फरियादी केशव पिता धर्मवीर सिंह, जादौन निवासी चौथी पल्टन की शिकायत पर आरोपी प्रदीप कुमार दत्ता निवासी बंगाली कॉलोनी, उज्जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन भुगतान कर इंजन ऑयल बुलवाया था। आर्डर डिलीवरी कल दीपमाला चौराहे पर मिलने वाली थी। वहां पर वह ऑयल लेने पहुंचे तो एक सफेद रंग की मारुति ओमनी वैन में बड़ी मात्रा में इंजन ऑयल के डिब्बे लेकर युवक पहुंचा था। उसे चेक किया तो पता लगा कि पूरा माल नक़ली निकला। बता दें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से बड़ी संख्या में नकली तेल बरामद किया है। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट