MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इंदौर में छात्राओं के प्रैंक वीडियो बनाना युवकों को पड़ा महंगा

Written by:Harpreet Kaur
Published:
इंदौर में छात्राओं के प्रैंक वीडियो बनाना युवकों को पड़ा महंगा

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में युवकों को छात्राओं के प्रैंक वीडियो बनाने महंगे पड़ गए, छात्राओं की शिकायत के बाद युवकों पर मामला दर्ज किया गया है, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) की छात्राओं का प्रैंक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने वाले दो युवकों पर भंवरकुआं थाना पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस उस जगह भी पहुंची जहां पर आरोपी छात्राओं के साथ प्रैंक करते थे। यह युवक छात्राओं से उनकी मर्जी के बिना छेड़खानी करते और इसे मोबाईल कैमरे से शूट करते जब छात्रा इसका विरोध करती तो लड़के माफी मांगकर इसे महज एक मजाक बताते लेकिन बाद में यही वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देते। खास बात यह है की आजकल प्रैंक वीडियो के नाम पर इस तरह के मामले सामने आ रहे है और बाद में इन वीडियो को बिना अनुमति के अपलोड किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… Russia Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन विवाद के बीच पीएम मोदी ने की पुतिन से बात, जानिए क्या हुई चर्चा

पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही रहती है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहित व दर्शन ने उसे नौ फरवरी को रोका और फोन छुड़ाने की कोशिश की। जब विरोध किया तो कहा वह उसका प्रैंक वीडियो बना रहा था। एक अन्य छात्रा के साथ भी भद्दे कमेंट्स किए और इसे महज एक शरारत बताया लेकिन वीडियो बना कर आरोपियों ने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया।  छात्राओं द्वारा शिकायत करने पर पुलिस ने कार्रवाई के आदेश दिए और केस दर्ज किया है।