Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अपराधों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए-दिन यहां बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, जो दिनदहाड़े पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इनका आंतक इस कदर लोगों के मन में घर कर गया है कि वह अपने घरों से बाहर निकलने में हिचकिचाते हैं। सड़कों पर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। सीसीटीवी कैमरे हर इलाके में लगे होने के बावजूद चोरी, डकैती जैसी घटनाओं को लगातार अंजाम दिया जा रहा है। बैखोफ और निडर बदमाश खुलेआम इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब पंजाब ज्वेलर्स शोरूम से सोने के 8 मंगलसूत्र चोरी हुए हैं। इससे दुकानदारों समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
तुकोगंज का मामला
दरअसल, घटना तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। जब पंजाब ज्वेलर्स के संचालक ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस दौरान फरियादी ने बताया कि इस बात की जानकारी उन्हें शोरूम के स्टॉक चेकिंग के दौरान पता चली। जिसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सबसे पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया।
थाना प्रभारी ने कही ये बात
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में शोरूम के कर्मचारी प्रदीप कटारा को चोरी करते हुए देखा गया है, जो कि भरतपुर, राजस्थान का निवासी है। प्रदीप शोरूम में पिछले 1 साल से काम कर रहा था। वहीं, चोरी गए मंगलसूत्रों की अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की है।
इंदौर, शकील अंसारी