इंदौर में अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार, BRTS पर रात भर दौड़ेंगी बसें

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) प्रशासन जल्द ही एक बड़ा फैसला करने वाला है। शहर के एबी रोड मार्केट को जल्द ही 24 घंटे खुला रखा जाएगा। इसके अलावा बीआरटीएस को भी 24 घंटे खुला रखने पर विचार विमर्श किया गया है। अगले कुछ दिनों में इस पर फैसला ले लिया जाएगा।

बता दें कि एबी रोड पर ही सबसे ज्यादा शॉपिंग मॉल, कोचिंग सेंटर, होटल, रेस्टोरेंट और फूड जोन हैं। इन्हें 24 घंटे खुला रखा जाएगा तो आईटी कंपनी से जुड़े लोग और स्टूडेंट को बहुत फायदा होगा। हालांकि, कलेक्टर मनीष सिंह यह स्पष्ट कर चुके हैं कि इस रोड पर शराब की दुकान और जितने भी पब हैं, वो समय पर ही बंद किए जाएंगे।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।