इंदौर, आकाश धोलपुरे। देशभर में इन दिनों दो App बेहद चर्चा में है। एक सुल्ली डील्स (Sulli Deals App) और दूसरी बुल्ली बाई एप (Bulli Bai App)। इन दोनों App पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर डालने वालों पर अब पुलिस की स्पेशल सेल कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते मध्यप्रदेश के ऐप क्रियेटर अब पुलिस के निशाने पर है।
इसी सिलसिले के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इंदौर में बड़ी कार्रवाई करते हुए।SulliDeals App के क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप सदस्य आरोपी को बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें – MP में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, खेतों में बिछी बर्फ की सफेद चादर, किसान परेशान
इंदौर की न्यूयॉर्क सिटी में रहने वाले ओंकार ठाकुर के परिजनों की माने तो उनका बेटा आई आईटी एक्सपर्ट है। लेकिन उसका किसी भी अनैतिक गतिविधि में कोई हाथ नहीं है। दिल्ली पुलिस के दो अधिकारी सिविल ड्रेस में आये और ओंकार को पकड़ कर ले गए। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ओंकार के लैपटॉप और मोबाइल भी साथ ले गई है और माना जा रहा है कि सख्त कार्रवाई सुल्ली डील्स एप (Sulli Deals App) मामले में की जा सकती है।
ये भी पढ़ें – डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं मिलेगी कोरोना जैसे लक्षणों की दवा