मैकेनिक दे रहा था नाबालिग पर तेजाब डालने की धमकी, वीकेयरफारयू टीम ने दबौचा

Avatar
Published on -

भोपाल/इंदौर। नाबालिग के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए युवक संबंध बनाने का दवाब बना रहा था। पीडि़ता ने विरोध किया तो तेजाब डालने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लगा। नाबालिग वीकेयरफारयू की शरण में पहुंची। क्राइम ब्रांच की टीम ने 8 वीं तक पढे मैेकेनिक को घेराबंदी कर दबौचा। आजादनगर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

एक नाबालिग पीडि़ता ने वी केयर फार यू में शिकायत की थी कि उसे शारिक अली बदनाम करने की धमकी देकर संबंध बनाने के लिए दवाब डालकर परेशान कर रहा है। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच को पता चला कि पीडि़ता एवं शारिक अली पूर्व से परिचित हैं। शारिक के पास आवेदिका के कुछ फोटो थे जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर शारिक उसे आये दिन ब्लेकमेल करता था। वह डरा धमका के बात चीत करने का दवाब बनाता था। उसने परेशान होकर शारिक से बात बन्द कर दी जिससे शारिक उसके चेहरे पर तेजाब फेकने, शादी ना होने देने की नीयत से सोशल मीडिया पर बदनाम करने, फोन पर अश्लील बातें कर जान से मारने की धमकी देने आदि आपराधिक कृत्य शरीक द्वारा किये जाने लगे। शारिक सभी परिजनों को और सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील टिप्पणियां लिखकर पीडि़ता के निजी फोटो वायरल कर उसकी बदनामी कर रहा था। उसे शारिक से जान का खतरा था जिसके कारण वह घर से बाहर नही निकल पा रही थी। शारिक की परिजनों पर हमला करने तक की धमकियों के कारण वह परेशान थी । वीकेयरफारयू की टीम ने घेराबंदी कर शारिक अली पिता अब्दुल वहीद निवासी मदीना नगर कोहिनूर कॉलोनी को पकडक़र आजादनगर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शारिक अली के खिलाफ धारा 354 (क)(ख)(ग), आई टी एक्ट 2008 की धारा 67 और पास्को एक्ट की धारा 11/12 के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News