Thu, Dec 25, 2025

मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह इंदौर पहुँचे, ट्रायल रन की देखी तैयारी

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
मेट्रो ट्रेन के एमडी मनीष सिंह इंदौर पहुँचे, ट्रायल रन की देखी तैयारी

INDORE  NEWS : इंदौर में मेट्रो ट्रेन कॉरपोरेशन के एमडी मनीष सिंह ने शनिवार को इंदौर पहुँचकर यहाँ मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारियां देखी। उन्होंने गांधीनगर डिपो में जाकर अधिकारियों से चर्चा की। बारिश के दौरान ही एमडी और अन्य आधिकारियो ने ट्रायल के लिए कोच को बाहर निकलवाया।

एम डी ने किया निर्देशित 
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी आज इंदौर पहुंचे, इस दौरान मेट्रो के कोच सैफ्टी ट्रायल के लिए डिपो से बाहर निकले। जब मेट्रो ट्रेन बाहर निकली, तो उस समय भारी बारिश हो रही थी। बरसते पानी में एमडी मनीष सिंह ने पूरे परिसर का दौरा किया। उन्होंने निकटवर्ती स्टेशन में जाकर व्यवस्था देखी और चल रहे कार्यों को देखा। उन्हें आगामी दिनों ट्रायल रन के लिए होने वाले समारोहपूर्वक कार्यक्रम के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सिंह ने वहाँ काम कर रहे मज़दूरों से भी चर्चा की। उन्होंने यहाँ सिलीगुड़ी से काम करने के लिए आए श्रमिकों से उनके आवास और भोजन की व्यवस्था की भी जानकारी ली और मेट्रो ट्रेन के अधिकारियों को विशेष तौर पर इन मजदूरों का ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया।