MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

पीसी शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा

Published:
Last Updated:
पीसी शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा

भोपाल।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि 21 दिन के लॉकडाउन का निर्णय लेने में पीएम ने काफी देरी कर दी। अगर यह निर्णय जल्दी ले लिया जाता तो शायद कोविड 19 से बचा जा सकता था। पीसी शर्मा ने प्रदेश की जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी भक्तों को देवी मां से प्रार्थना करनी चाहिए कि कोरोना वायरस पूरी तरह खत्म हो जाए।

इसी के साथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कियह समय कोरोना वायरस से लड़ने का है , ना कि प्रदेश के मुख्य सचिव और आयोग के अध्यक्षों को पदों से हटाने का। लेकिन फिर भी प्रदेश के मुख्य सचिव को हटा दिया गया है। उन्होने कहा कि अगर सरकार जनता के लिए सही तरह से काम करती है तो विपक्ष भी सदा उनका साथ देने के लिये तैयार है।