मंत्री ने कैब चालको की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Minister-gave-assurance-to-solve-problems-of-cab-drivers

इंदौर| इंदौर में ओला कैब कंपनी की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही है। कैब चालको की परेशानियों की शिकायत प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी तक पहुंच गई है और मंत्री पटवारी ने कैब चालको की परेशानियो को दूर करने का आश्वासन भी दिया है।  इंदौर में ओला कैब कंपनी का विरोध ओला कार व टैक्सी चालको द्वारा किया जा रहा है जिसके चलते इंदौर कैब एसोसिएशन द्वारा धरना दिया गया और ओला कैब कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के दौरान इंदौर कैब अस्सोशशनके सदस्यों ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी से मिलकर अपनी समस्या को सामने रखा।

इंदौर कैब एसोसिएशन का आरोप है कि ओला कैब कम्पनी मनमानी कर रही है ऐसे में कैब चालको ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के संकेत भी दिए है। इंदौर कैब एसोसिएशन के नितिन जाधव की माने तो ओला कैब कंपनी ने पहले सभी से लिखित तौर पर कार फायनेंस करवाई और अब 5 साल बाद ओला कैब कंपनी ने खुद की कार खरीद कर सड़को पर उतार दी और एप के जरिये मिलने वाली बुकिंग कंपनी खुद ही ले रही है इसके बाद यदि कुछ यात्री बचते तो उन्हें दिए जाते है। इतना ही ओला कैब द्वारा लिए जा रहे 40 प्रतिशत कमीशन का विरोध कैब चालको ने किया और शिकायत मंत्री जीतू पटवारी से की। कैब चालको की माने तो ओला कैब की एप के जरिये यात्रियों को पहले कंपनी की कारो में बिठवाया जाता है और उन्हें दरकिनार किया जा रहा है। इधर, इस मामले में मंत्री पटवारी ने साफ किया पहले कैब चालक इंदौर कलेक्टर से मिले और पूरा मामला बताए इसके बाद भी अगर मामले में कुछ नही हुआ तो वे खुद कंपनी प्रबंधन से बात करेंगे और मामले को सुलझाएंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News