Indore News: मध्य भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक प्रदर्शनी का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ, कहा- “औद्योगिक विकास के लिए शासन करेगा हर संभव प्रयास”

चार दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप किया गया है, जोकि 11 मार्च 2024 तक चलेगा।

Indore

Indore News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मध्य भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रदर्शनी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024 का शुभारंभ आज यानी शुक्रवार को हो गया है। प्रदर्शनी समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश शासन में नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। चार दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन लाभ गंगा एग्जिबिशन सेंटर बायपास के समीप किया गया है, जोकि 11 मार्च 2024 तक चलेगा। इस प्रदर्शनी का आयोजन बीएनआई, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्य प्रदेश के संयुक्त देख रेख में फ्यूचर कम्युनिकेशन इंवेट एंड एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड किया गया है।

मशीन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों का कर रही प्रदर्शन

औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 में बड़ी मशीन निर्माता कंपनियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं इन कंपनियों के आने से विजिटरों को लाइव मशनी डेमों को देखने का मौका मिला है। आपको बता दें प्रदर्शनी में 350 स्टॉलों पर रॉ मैटेरियल, पार्ट्स और मशीनों से जुड़ी कई चीजें देखने को मिल रही है। जिससे विजिटर उत्पाद बनते हुए जानकारी इकट्ठा कर रह रहे हैं।

विजयवर्गीय ने कही ये बात

औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 का शुभारंभ कैलाश विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य सरकार औद्योगिक विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी। जिससे देश के विकास में एक नई दिशा मिलेगा।

आयोजन कर्ता कंपनियों के अध्यक्ष ने कही ये बात

एक्सपो 2024 में बड़े मशीन निर्माता और कंपनियों की तरफ से अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे विजिटर और युवा उद्यमियों के लिए नया अनुभव मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के साथ ही वरिष्ठ उद्योगपतियों से चर्चा, सम्मान समारोह और टॉक शो आदि का आयोजन भी किया जा रहा है- सचिन बंसल, अध्यक्ष, इंडियन प्लास्ट पैक फोरम।

औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 में मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों से उद्योगपति इंदौर आ रहे हैं। इससे उद्योग-व्यापार को बढावा मिलेगा। इस प्रदर्शनी में मुंबई, दिल्ली सहित कई महानगरों से बड़े उद्योग समूह और निर्माता शामिल है। वहीं इस आयोजनों को लेकर उन्होंने सरकार से ज्यादा सहयोग करने की मांग की है- योगेश मेहता, अध्यक्ष, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मप्र।

उद्योगों के बड़े समूह के रूप मे हम पहली बार इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 2024  में शामिल हुए हैं। जिसमें ग्रुप के इंदौर इकाई की तरफ से 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। जिसका लाभ उद्योगों के साथ-साथ उपभोक्ताओं को भी होगा- आकाश वर्मा, प्रमुख, बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल इंदौर चैप्टर।

औद्योगिक प्रदर्शनी 2024 में टियर-2 में शामिल होने वाली कई कंपनियां पहली बार शामिल हुईं। जिनमें जयश्री मशीन टुल्स, ज्योती CNC, भव्या मशीन टूल्स, मेहता केड केम,  लेजर टेक्नोलॉजी, क्रिष्ना शॉट ब्लास्ट, ABK लेजर,  महक CNC सहित अनेक मशीन निर्माता कंपनियां शामिल हैं- लक्ष्मण दुबे, डायरेक्टर, फ्यूचर कम्युनिकेशन इवेंट एंड एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड।

Indore

 

 


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है– खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालो मैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News