मंत्री जी! जब फ्री है वैक्सीनेशन, तो काहे का डोनेशन…

कैबिनेट मंत्री

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने इंदौर में गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। उषा ठाकुर ने वैक्सीनेशन में देश और विश्व में सबसे तेजी से इंदौर के रिकार्ड बनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की सरहाना करते हुए कहा कि इंदौर में बूथ स्तर पर बीजेपी के कार्यकर्ता जुटे थे। लिहाजा, एक ही दिन में इंदौर में 2 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन संभव हो पाया। यहां तक तो ठीक है, लेकिन फिर मंत्री उषा ठाकुर ने उन लोगों से एक ऐसी अपील कर दी जिस पर अब सवाल उठाये जा रहे हैं कि आखिर वो पीएम की मुफ्त वैक्सीनेशन योजना से अलग राय क्यों जाहिर कर रही हैं।

Ratlam : बेलगाम अधिकारी, वैक्सीनेशन के लिए आए युवक को SDM ने धक्के मारकर बाहर निकाला


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।