कर्नल सोफिया कुर्रेशी पर अमर्यादित टिप्पणी कर कांग्रेस सहित जनता के निशाने पर आये मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विजय शाह की लिखित माफी के बाद भी लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है, कांग्रेस ने मंत्री की बर्खास्तगी और मंत्री पद से इस्तीफे के लिए अभियान छेड़ रखा है अब कांग्रेस ने मंत्री की गुमशुदगी के पोस्टर भी लगा दिए हैं और ढूंढ कर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है
मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं, अब कांग्रेस ने उन्हें गुमशुदा घोषित कर दिया है और पूरे शहर में मंत्री की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए हैं, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर विजय शाह को बचाने के आरोप लगाये हैं।
MP Police की कार्य शैली पर कांग्रेस ने उठाये सवाल
इंदौर जिला कांग्रेस सेवादल के कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल ने एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया कि कर्नल सोफिया कुर्रेशी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले सरकार के मंत्री विजय शाह पर हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस एफआईआर करती है लेकिन ढूंढ नहीं पाती।
ढूंढ कर लाने वाले को 11 हजार रुपये का इनाम मिलेगा
मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार भी मंत्री को लगी, एसआईटी का गठन भी हो गया लेकिन वो भी मंत्री का पता नहीं लगा पाई है, सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया भाजपा ने भी अब तक बचाया हुआ है इसलिए हमने मंत्री के गुमशुदा होने के पोस्टर शहर में लगाये है, जो मंत्री को ढूंढ कर लायेगा उसे 11 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट





