Sun, Dec 28, 2025

Fraud Loan Apps : मोबाइल ऐप से लोन लेना युवक को पड़ा महंगा, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर ऐड देखकर दो एप को डाउनलोड कर लोन लिया था। जिसका भुगतान ब्याज के साथ करने के बावजूद और अधिक पैसों की मांग करते हुए उनके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।
Fraud Loan Apps : मोबाइल ऐप से लोन लेना युवक को पड़ा महंगा, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

Indore Fraud Loan Apps : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के आजाद नगर थाने में सायबर हेल्प डेस्क पर एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमे शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरे साथ सायबर फ्रॉड हो गया है जिसके बाद ब्लैकमेल किया जा रहा है। शिकायतकर्ता निजी फर्म में अकाउंटेंट है शिकायत दर्ज होने के बाद मामले को विवेचना में लिया गया है।

इंदौर के आजाद नगर थाने पर राहुल नामक एक अकाउंटेंट के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने बताया कि करवा चौथ पर पैसे की आवश्यकता के कारण उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐड देखकर दो एप को डाउनलोड कर लोन लिया था। जिसका भुगतान ब्याज के साथ करने के बावजूद और अधिक पैसों की मांग करते हुए उनके अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट