MP: BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कसा काँग्रेस पर तंज, उदयपुर घटना के लिए कही यह बात, जाने

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। अपनी बेबाक शैली ले लिए प्रसिद्ध बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने रविवार को इंदौर (Indore) में आयोजित हुई बीजेपी कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के जरिये न सिर्फ कांग्रेस पर सवाल उठाया बल्कि 2050 के इंदौर के विजन को भी बताया। विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को हमे आधुनिक बनाना है लेकिन उसमें मालवा की माटी की खुशबू को भी बरकरार रखना है। उन्होंने कहा कि हम इंदौर को शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, संस्कृति के मापदंडों को ध्यान में रखकर विकास की राह पर ले जाना चाहते है। उन्होंने बताया कि जिस वक्त वो महापौर थे, उस वक्त इंदौर जनभागीदारी की शुरुआत उन्होंने करवाई थी और आज जनभागीदारी के परिणाम दिख रहे है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय जब सुपर कॉरिडोर के निर्माण की शुरुआत हुई थी तब कांग्रेस ने विरोध जताया था और सवाल उठाए थे कि शहर की गलियों की सड़कें नही बन रही है और आप कॉरिडोर का निर्माण करवा रहे है। लेकिन आज सुपर कॉरिडोर का महत्व समझ आ रहा है। उन्होंने बताया कॉरिडोर के निर्माण के बाद न सिर्फ यातायात सुगम हुआ है बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी मिला है। वही उन्होंने कहा कि जनता के मन ये भावना पैदा करना कि “ये शहर मेरा है यह बीजेपी की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आने वाले समय मे इंदौर देश ही नही बल्कि दुनिया के शहरों में बेहतर मुकाम बनाएगा। वही शहर के सीमेंट के जंगल बनाने की बजाय पर्यावरण को देखते हुए हरियाली भी जाएगी।”


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"