MP Election : मध्यप्रदेश में 17 नवंबर के दिन विधानसभा चुनाव के मतदान होने वाले हैं। इसको लेकर तेजी से तैयारियां की जा रही है। सभी कर्मचारी और अधिकारी विधानसभा चुनाव के कार्य में जुट चुके हैं। वहीं अब विधानसभा चुनाव के लिए सामग्री वितरण के बाद मतदान दलों को संबंधित मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए निर्वाचन कार्यालय के परिहवन प्रभारी और आरटीओ द्वारा निजी स्कूलों और अन्य वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। इनकी बुकिंग भी की जा रही है।
मतदान से दो दिन पहले अधिग्रहित करेंगे 1200 वाहन
मतदान से दो दिन पहले निजी स्कूलों की बसों के साथ करीब 1200 अन्य वाहनों की बुकिंग की जा रही है ताकि 15 नवंबर तक सभी वाहन नेहरू स्टेडियम पहुंच सके। इसको लेकर आरटीओ ने भी 15 नवंबर तक वाहनों को नेहरू स्टेडियम भेजने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा लेकिन उसके एक दिन पहले 16 नवंबर को नेहरू स्टेडियम से मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण करने के बाद यहां से सभी दलों को विभिन्न वाहनों के माध्यम से मतदान केंद्र तक भेजा जाएगा।
छोटे वाहनों के लिए भी की बुकिंग
16 नवंबर को मतदान दलों और मतदान सामग्री के लिए 1000 अधिक वाहनों की आवश्यकता होगी। इसके लिए सभी वाहनों को अधिग्रहित किया जा रहा है। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा छोटे-बड़े लगभग 1200 वाहनों बुकिंग की गई है। मतदान के लिए आरटीओ द्वारा स्कूल संचालकों के साथ हुई बैठक में भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि 15 नवंबर तक सभी वाहन नेहरू स्टेडियम पहुंच जाएं ताकि समय पर व्यस्थाऐं हो सके।
जानकारी के मुताबिक, जिले में 2486 मतदान केंद्र हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर वीवीपेड तथा ईव्हीएम मशीनों के साथ अन्य सामग्री तथा कर्मचारी-अधिकारियों के लिए 1000 से अधिक वाहनों की आवश्यकता होगी। इसके लिए परिहवन विभाग द्वारा करीब 1200 वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल की बसों को चुनाव के लिए रिजर्वेशन करने के साथ इस बात का ध्यान रखा गया है कि स्कूलों को परेशानी नहीं हो और सभी स्कूलों से आधे से कम वाहन अधिग्रहित करेंगे।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट