Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

MP News : शरीर से पसीने के बजाय निकल रहा था खून, फिर किया गया ऐसे इलाज कि हुआ चमत्कार।

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में मेडिकल साइंस (Medical Science) को पीछे छोड़ते हुए होम्योपैथी (homeopathy) पद्धति ने वो कमाल कर दिखाया कि एक बेटी का जीवन सामान्य हो गया। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से इंदौर के चिकित्सा जगत मद ये ही चर्चा है कि आखिरकार 17 साल की लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ होगा कि उसके शरीर से पसीने के बजाय खून निकल रहा था। दरअसल, जब इस बीमारी के संदर्भ में रिसर्च जर्नल सामने आया तो खुलासा हुआ कि कोरोड़ो लोगो मे से किसी एक को होने वाली बीमारी की चपेट में लड़की आ गई थी जिसका इलाज महज 30 हजार रुपये के खर्च में 6 महीने के ट्रीटमेंट और 6 माह के ऑब्जर्वेशन के बाद हो गया और अब लड़की बिल्कुल सामान्य जीवन जी रही है।

यह भी पढ़े…MP : विभाग की नई व्यवस्था, ऑनलाइन भेजी जाएगी कमीशन की राशि, सिंगल क्लिक के माध्यम से होगी अंतरित


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”