इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर (Indore) में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सड़क हादसा इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां भीकनगांव खरगोन की ओर से इंदौर की ओर लौट रहे दो परिवार के 3 लोग काल के गाल में समा गए। दरअसल, अंधगति से आ रहे डंपर ने गाड़ी को ओवरटेक किया और सड़क से 200 फीट की दूरी पर बैठकर भोजन कर रहे लोगो पर चढ़ गया। हादसे में एक परिवार के पिता और बेटी की मौत हो गई तो दूसरे परिवार की महिला की मौत हो गई। वही 3 लोगो का गम्भीर हालत में एम.वाय. अस्पताल में इलाज जारी है।
यह भी पढ़े…MP News : बिजली कंपनी ने इस योजना में किया बदलाव, युवाओं को मिलेगा रोजगार
सड़क के करीब मौत के मंजर की घटना तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के एसबीएन गार्डन के गेट के पास की है। जहां भीकनगांव से इंदौर लौट रहे दो परिवार के 6 लोग खाना खाने और आराम के इरादे से रुक गए लेकिन तब खरगोन की ओर से तेजाजी नगर सर्विस रोड़ की ओर से रालामंडल की ओर जा रहे डंपर ने सड़क से करीब 150 फीट दूरी पर बैठे परिवारो को निशाना बना दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों का इलाज जारी है। वही मौके से डंपर चालक डंपर छोड़कर भाग निकला। हादसे में गुरुनानक नगर खजराना निवासी 40 वर्षीय गबरू पिता मेहताब यादव, 10 वर्षीय सारिका पिता गबरू यादव और अनिता पति लखन राठौर की मौत हो गई। वही दोपहर 1 बजे के करीब हुए हादसे में लखन राठौर और सुमन पति गबरू, सोनाली पिता लखन राठौर घायल हो गए जिनका इलाज जारी है।
मृतक गबरू के पड़ोसी कालूराम परमार ने बताया कि सभी लोग अपने गांव भीकनगांव से इंदौर आ रहे थे और सड़क के पास छायादार वृक्ष के नीचे बैठकर सब लोग खाना खा रहे थे। सभी 14 अप्रैल को इंदौर से किसी समारोह में भाग लेने के लिए गए थे। वही लौटते समय ये हादसा हो गया। वही सड़क हादसे की जांच कर रही तेजाजी नगर पुलिस के जांच अधिकारी द्वारकाप्रसाद ने बताया कि दुर्घटना बुधवार दोपहर 1 बजे की है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोगों का इलाज जारी है। वही डंपर को जब्त कर पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।