MPPSC ने जारी किए मेंस परीक्षा के नतीजे, 898 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट

mp-psc-declare-resut-of-mains-exams-

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरूवार को पीएससी 2018 मेंस परिक्षा के नतीजे घोषित कर दिये हैं। किसी तरह का विवाद न हो इसलिए आयोग ने पहली बार बड़ा बदलाव किया है। इस बार सिर्फ रोल नंबर के आधार पर ही नतीजे घोषित किए गए हैं। पीएससी-2017 के परिणाम में जैन समुदाय के कई छात्रों ने परीक्षा पास की थी। उनकी संख्यों को लेकर आयोग पर सवाल खड़े हो गए थे। जिससे बचने के लिए इस बार आयोग ने दूसरा तरीका अपनाया है। हालांकि, परीक्षार्थियों में इसे लेकर नाराजगी होने की बात सामने आ रही है। जुलाई में चली परीक्षा में  4760 कैंडिडेट शामिल हुए थे। इसमें से 298 पदों के लिए 898 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है।

इंटरव्यू की डेट नहीं हुई जारी


About Author
Avatar

Mp Breaking News