सांसद शंकर लालवानी की पत्नी का निधन, प्रभारी मंत्री का इंदौर दौरा निरस्त

Published on -

इंदौर, आकाश धोलपुरे। सबसे ज्यादा अंतर से लोकसभा चुनाव जीतने वाले इंदौर (Indore) सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) कि पत्नी अमिता लालवानी का बुधवार दोपहर को लंबे समय से जारी इलाज के बाद आज निधन हो गया। इस खबर के सामने आने के बाद सांसद शंकर लालवानी के समर्थकों का उनके निवास पर जुटना शुरू हो गया है। वहीं इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया सहित बीजेपी के दिग्गज नेता भी सांसद शंकर लालवानी के घर पहुंचे।

यह भी पढ़ें… राजगढ़ में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई फायरिंग, दो ग्रामीण और टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी घायल

जानकारी के मुताबिक सांसद शंकर लालवानी की पत्नी अमृता लालवानी का इलाज लंबे समय से इंदौर के निजी अस्पताल में चल रहा था। लेकिन आज उन्होंने दम तोड़ दिया जिसके बाद लालवानी परिवार और समर्थकों में शोक की लहर है। जानकारी ये भी सामने आई है कि सांसद लालवानी की पत्नी का अंतिम संस्कार शाम 5 बजे रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किया जाएगा। इधर, प्रदेश के गृह मंत्री और इंदौर के नए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दो दिवसीय दौरा भी इस दुःखद सूचना के बाद निरस्त हो गया है। बता दें कि प्रभारी मंत्री बनने के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा का यह पहला इंदौर दौरा था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News