मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानि MPPSC उसके द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए चर्चा में बना रहता है, कभी परीक्षाओं के आयोजन में देरी तो कभी परीक्षा परिणाम में देरी के चलते उसे अभ्यर्थियों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ता है, इस बार भी आयोग ने ऐसा कुछ किया है जिसकी चर्चा रही है, आयोग ने सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विज्ञान-2024 एवं सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर एप्लीकेशन-2024 की भर्ती के लिए जारी विज्ञापन निरस्त कर दिया है एवं शुल्क वापसी किए जाने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है।
आयोग ने जो परीक्षा निरस्तीकरण की जो विज्ञप्ति जारी की है उसमें कहा गया है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग हेतु सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विज्ञान-2024 एवं सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर एप्लीकेशन-2024 के पदों की पूर्ति हेतु आयोग की वेबसाइट पर 30 दिसंबर 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
विज्ञापन निरस्त करने की ये वजह बताई
विज्ञप्ति में आगे लिखा कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने इसी बीच एक आदेश जारी कर 28 अप्रैल 2025 को उक्त मूल विषयों हेतु सह-विषयों का निर्धारण कर दिया। इसलिए शैक्षणिक अर्हता में किए गए उक्त संशोधन के परिप्रेक्ष्य में उक्त दोनों विज्ञापन निरस्त किए जाते है।
1 जून से 15 जून तक होगी फ़ीस वापस
लोक सेवा आयोग ने आगे लिखा उपरोक्त विज्ञापनों के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर चुके अभ्यर्थियों हेतु उनके द्वारा भुगतान किए गए शुल्क की वापसी संबंधित कार्यवाही ऑनलइन माध्यम से की जाएगी, इस हेतु आवेदक आयोग की वेबसाइट पर 01 जून 2025 से 15 जून 2025 तक उपलब्ध लिंक पर शुल्क वापसी के लिए आवेदन कर सकेंगे ।






