उज्जैन नगर निगम की नई पहल, महाकाल एक्सप्रेस से शहर आ सकेंगे इंदौर में रुके यात्री

Urban-20 Conference Indore : महाकाल के दरबार उज्जैन में भस्म आरती के दौरान इंदौर से बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। कई लोग अन्य शहरों से आकर इंदौर में रुकते हैं और सुबह-सुबह भस्म आरती में शामिल होने के लिए इंदौर से उज्जैन के लिए निकलते हैं। इन श्रद्धालुओं के लिए उज्जैन नगर निगम द्वारा महाकाल एक्सप्रेस के नाम से बस सेवा शुरू की जाएगी।

उज्जैन महापौर ने दी जानकारी

इस बात की जानकारी अर्बन- 20 सम्मेलन के दौरान उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने दी। बैठक में उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रतिदिन जनसंख्या बदलती है, इसलिए उनके लिए व्यवस्था जुटाना भी चुनौतिपूर्ण है। वहीं, अर्बन 20 की बैठक को लेकर इंदौर महापौर ने कहा कि बैठक में जो निकलेगा उसे अहमदाबाद की जी- 20 की बैठक में शामिल किया जाएगा। बता दें कि आज की बैठक में देशभर के 25 राज्यों के 80 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं।

इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News