Indore News : इंदौर में कल देर रात नारकोटिक्स विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 80 किलो अफीम के करीब 110 पैकेट बरामद किए गए हैं। जिसकी कीमत 1 करोड़ 40 लाख बताई जा रही है। बता दें कि आरोपी तस्कर मणिपुरम से अफीम लेकर गुजरात जा रहा था, जिसे बेटमा बायपास से गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ जारी
दरअसल, नारकोटिक्स विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ट्रक में अफीम का परिचालन किया जा रहा है। तलाशी लेने पर ट्रक के केबिन में ड्राइवर सीट के निचे लोहे के बॉक्स के अफीम पाया गया। फिलहाल, इस मामले में आरोपी से पुछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई भी जारी है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट