आई���एस, आईएसएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

notification-issue-for-IES-and-ISS-exams

इंदौर। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंडियन इकोनोमिक्स सर्विस (आईईएस) और इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस (आईएसएस) और कम्बाइंड जियो साइंटिस्ट, जियोलॉजिस्ट की परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। यह परीक्षा 28 जून से शुरु हो जाएगी। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने वाले अथ्यर्थी को एक्जाम से तीन सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एक्जाम ओएमआर शीट पर होगी। गलत उत्तर देने पर अभ्यर्थी के नंबर काटे जाएंगे। आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के लोगों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए सामान्य वर्ग के कमजोर आर्थिक स्थिति वाले अभ्यर्थी को इनकम और एसेट सर्टिफिकेट जमा करना होगा। कुल 182 पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें 32 पद इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के हैं, 33 पद इंडियन स्टेटिस्टिकल सर्विस, 50 पद जियोलॉजिस्ट (ग्रुप-ए), 14 पद जियोलॉफिजिस्ट (ग्रुप-ए), 15 पद केमिस्ट (ग्रुप-ए) और 27 पद जूनियर हाइड्रोलॉजिस्ट (साइंटिस्ट-बी) के हैं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News