इंदौर , डेस्क रिपोर्ट। महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए इंदौर पुलिस ने ऐसे अदृश्य गार्ड रखे है जो अब ऐसे अपराधियों पर पैनी नजर रखेंगे जो अपनी कारगुजारियों से बाज नही आते है। दरअसल, इन्दौर शहर में महिला व बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अब स्कूल और कॉलेजो में जाकर छात्राओ के लिए सबला सहायिका निर्भया नाम की टीम गठित कर रही है और छात्राओं को प्रशिक्षित भी कर रही है। ताकि महिला और बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराधों को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें – 2008 अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस: 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद की सजा
इन्दौर पुलिस ने वैष्णव कॉमर्स कॉलेज में छात्राओं का सबला सहायिका निर्भया ग्रुप तैयार किया है। ग्रुप को कानून प्रक्रिया की जानकारी दी गई और बताया गया कि वह अपनी सुरक्षा भी करें। साथ ही कॉलेज में आसपास ग्रुप में पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें। इस टीम को किसी भी प्रकार से पीड़ित बच्चियों को रिपोर्ट करने के लिए प्रेरित करना होगा। एवं पुलिस और महाविद्यालय के मध्य समन्वय का कार्य करना है। ताकि महाविद्यालय की प्रत्येक विद्यार्थी सुरक्षित व स्वच्छंद शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य निर्मित कर सके।
यह भी पढ़ें – Jabalpur News : दिनदहाड़े लूट और हत्या के आरोपी की तस्वीर आई सामने
एडिश्नल डीसीपी प्रशांत चौबे ने छात्राओं से कहा कि कानून के स्थायी और अदृश्य गार्ड तैयार कर रहे हैं। यह अदृश्य गार्ड महिलाओं की कड़ी सुरक्षा, और अपराध को रोकने में यह नया तरीका अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। बस आवश्यकता है छात्रों को इसके विधि और प्रक्रिया को जानने की। पुलिस की पहल के बाद संगठन से कई छात्राएं जुड़ गई है और अब जल्द ही गठित की गई टीम अपना काम शुरू कर अपराधियों पर नकेल कसना शुरू कर देगी।