Amazon के खिलाफ हो सकती है NSA की कार्रवाई, इंदौर कलेक्टर ने कहा, जांच के बाद होगा फैसला

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। लगातार पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में आई अमेजॉन पर अब इंदौर कलेक्टर ने सख्ती की बात कही है, दरअसल इंदौर जनसुनवाई में एक व्यक्ति ने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजॉन के खिलाफ शिकायत की है। उनके बेटे ने अमेजन से जहर मंगवाकर तीन महीने पहले सुसाइड कर लिया था। पिता ने कलेक्टर मनीष सिंह से अमेजॉन वेबसाइट और ऐप को बंद कराने की गुहार लगाई है। कलेक्टर ने कहा है कि जांच कराएंगे। अमेजॉन की गलती पाई जाती है तो जिम्मेदारों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

MP News: सहकारिता विभाग की बड़ी तैयारी, प्रस्ताव तैयार, जल्द शुरू होगा कार्य

इस मामलें में जुलाई माह में इंदौर की लोधा कॉलोनी निवासी रणजीत वर्मा का बेटा आदित्य जोकि फ्रूट सेलर था। रणजीत के मुताबिक उसने अमेजन से जहर के चार पैकेट मंगवाए थे। 29 जुलाई को उसकी हालत खराब हुई तो चोइथराम हॉस्पिटल ले गए। 30 जुलाई को उसकी मौत हो गई। हॉस्पिटल ले जाने के दौरान घर में जहर का पैकेट मिला था। उसने कितनी मात्रा में जहर खाया था, इसका पता नहीं चल सका। पिता का कहना है कि अगर बेटा इंदौर में किसी मेडिकल या अन्य दुकान पर जाता तो उसे ये जहर नहीं मिलता, लेकिन अमेजन ने आसानी से उपलब्ध करा दिया। पिता ने बताया कि आदित्य ने 22 जुलाई को अमेजन पर ऑर्डर बुक किया था। बुकिंग नंबर और ऑर्डर नंबर भी हैं। ऐसे ही दूसरे ऑर्डर का भुगतान नहीं करने पर कंपनी ने ऑर्डर कैंसिल कर दिया था। इन सभी के दस्तावेज उन्होंने कलेक्टर को शिकायत के साथ दिए हैं। कंपनी ने गैर कानूनी रूप से जहर बेचने के व्यवसाय के साथ डिलीवरी की है। इस शिकायत के बाद कलेक्टर ने भी साफ कहा है की जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News