देखते ही देखते चलते टैंकर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Published on -
oil-tanker-fire-suddenly-in-indore

इंदौर

 इंदौर में गुरुवार दोपहर को उस वक्त अचानक हड़कम्प मच गया जब एक एक सड़क से गुजर रहे एक पेट्रोल के टैंकर में आग लग गई। घटना, शहर के माँगलिया डिपो के आगे की है। आग डिपो से 1 किलोमीटर की दूरी पर लगी। जहां अचानक पेट्रोल का टेंकर पलट गया और उसमें आग लग गई। आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता था पूरे क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ हो गया था वही आग की लपटें भी आसमान को छू रही। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई वही क्षेत्र के आस पास लोग बडी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। आग बुझाने के लिए फायर पुलिस कड़ा परिश्रम करना पड़ रहा है और कई टैंकर पानी आग बुझाने के लिए अब तक लग चुके है। फिलहाल, फायर पुलिस का प्रयास जारी है और कोई जनहानि की सूचना नही सामने आई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News