ओमिक्रान इंदौर आ भी चुका होगा, कलेक्टर ने जताई आशंका, अपील की, रहे अलर्ट

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में भी ओमिक्रान आ चुका हो इस बात की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। मुंबई, पूणे, जयपुर में ओमिक्रान के मरीज मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रान डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कई गुना ज्यादा तेजी से फैलता है। कोरोना की दूसरी लहर में मार्च की शुरुआत में संक्रमितों की संख्या बहुत कम थी लेकिन अप्रैल आते-आते स्थिति भयावह हो गई थी। इसलिए हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। इंदौर में 50 से 500 होने में समय नहीं लगेगा। सोमवार को बैठक में यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने कही। बैठक में नगर निगम कमिश्नर, जिला पंचायत CEO, सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर निगम के जोनल अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सीएमएचओ सभी जेड एम ओ, बी एम ओ, आर आर टी और सैंपलिंग टीमें मौजूद रहीं।

Gwalior News : पंचायत चुनाव से पहले हथियार खपाने आया तस्कर गिरफ्तार

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur