भोपाल/ इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में साल के पहले दिन हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। बताया जाता है कि हादसा पुलिस से बचने के लिए प्रयास में हुआ था। पुलिस के अनुसार विशाल पिता कालू (20) और गोलू पिता मंगल (21) निवासी अहिल्या पल्टन को घायल हालत में बड़े अस्पताल लाया गया था, जहां विशाल की मौत हो गई। उसके परिजनों ने बताया कि विशाल मछली बेचने का काम करता था। कल रात साथियों के साथ जश्न मनाने के लिए निकला था। लौटते समय इंदौर वायर फैक्ट्री चौराहे के पास पुलिस की टीम चैकिंग कर रही थी। संभवत: उसके पास गाड़ी के कागज नहीं होंगे, इसके चलते उसने अचानक गाड़ी दूसरी तरफ मोड़ दी और असंतुलित होकर बिजली के खंबे से जा टकराया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां विशाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
अलग-अलग हादसों में घायल
नवलखा चौराहे पर हुई दुर्घटना में सोमेश पिता ललित (21) नि. सुदामानगर, सत्यजीत पिता अशोक कुमार (29) नि. राजीव आवास विहार, मंगतू (50) नि. गौरीनगर का आईआईटी चौराहे पर, रोहित पिता कैलाश (21) और अनंत पिता राजेन्द्र (28) नि. गीताभवन का पलासिया चौराहेपर, शरद पिता महेशकुमार (32) नि. वीणानगर का खेल प्रशाल के सामने, राजू पिता कमल (22) नि. इंद्रजीतनगर का कजलीगढ़ रोड पर एक्सिडेंट हो गया। उधर मधुमिलन चौराहे पर एक्टिवा सवार सुरेश पिता नंदकिशोर पांडे नि. जावरा कंपाउंड और उसके भतीजा अभय पांडे को एक कार ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।