Indore News: DAVV और ACCA के बीच एक दिवसीय कॉन्फ्रेंस का हुआ आयोजन, इंटर्नशिप और शिक्षा के प्रदान होंगे नवीन अवसर

Shashank Baranwal
Published on -
DAVV

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में रोजगार की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए 20 मार्च को इस कॉन्फ्रेंस को वाणिज्य अध्ययन शाला और चार्टर्ड सर्टिफाइड अकाउंटटेंट्स संगठन के संयुक्त तत्त्वाधान में आयोजित किया गया।

विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें छात्र

दोनों संस्थाओं द्वारा एक MOU अगस्त 2023 में साइन किया गया था, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय के छात्रों को अलग-अलग संस्थाओं का ACCA के माध्यम से विभिन्न संस्थानों में इंटर्नशिप एवं शिक्षा के महत्व को जानने के नवीन अवसर प्रदान किए जाएंगे। वाणिज्य अध्ययन शाला की विभाग अध्यक्ष डॉ प्रीति सिंह का उद्देश्य है कि छात्र देश और विदेश में विभाग और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। हालांकि विवि की कुलपति प्रोफेसर रेणु जैन के ताइवार प्रवास के कारण उन्होंने अपना संदेश कॉन्फ्रेंस वीडियो के माध्यम से दिया। इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी प्राध्यापकों और विद्यार्थिओं को शुभकामनाएं दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

DAVV

CA, CS, CMA इन सभी चार्टर्ड बॉडीज के माध्यम से शिक्षा का उत्थान किस प्रकार हो सकता है और रोजगार की संभावना किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है, इसी विषय पर हमारी मूल दृष्टि है। व्यापार का क्षेत्र स्वरोजगार तथा सवेतन रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान करता है। आज स्वरोजगार, बेरोजगारी दूर करने का एक अति उत्तम विकल्प है, जिससे देश की उन्नति भी होती है- डॉ प्रीति सिंह, विभागाध्यक्ष, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय।

कई वरिष्ठ जन रहे उपस्थित

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में ACCA के दुबई से कुश आहूजा, प्रभांशु मित्तल एवं रोहन राजवंशी दिल्ली से और साथ ही साथ डॉ अंशुमन जसवाल (निदेशक NMIMS), डॉ एस. रमन अय्यर (डायरेक्टर प्रेस्टीज कॉलेज ), CA अतिशय खासगीवाला (ICAI इंदौर जोन के चेयरमैन), पंकज रायजादा (CMA सेक्रेटरी ), CS हेमंत पाटीदार (चेयरमैन ICSI), CS अंकित मेडेवाल आदि उपस्थित रहे। वहीं इस दौरान साजिद खान, डायरेक्टर ACCA INDIA वर्चुअली माध्यम से सभा में उपस्थित रहे और अपना उद्बोधन दिया।

DAVV

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News