Indore News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सक्रिया हो गई है। पूरे प्रदेश में अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को अवैध हथियार की सप्लाई के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए हथियार की सप्लाई की जा रही थी।
6 पिस्टल और 12 मैगजीन बरामद
इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी का नाम लक्ष्मण पालीवाल है। पूछताछ में उसने राजस्थान के उदयपुर जिले का रहने वाला बताया है। वर्तमान में इंदौर के समीप सिमरोल में एक ढाबे पर काम करता था। पुलिस को आरोपी के पास से 6 अवैध पिस्टल और 6 मैग्जीन बरामद हुई है। पुलिस ने अवैध हथियार और मैग्जीन सहित आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
विधानसभा चुनाव में हथियार की सप्लाई कर रहा था आरोपी
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने जानकारी दी कि आरोपी लक्ष्मण पालीवाल मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था। आरोपी द्वारा सिकलीगर से हथियारों को खरीदा गया था। पुलिस ने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच और मल्हारगंज पुलिस थाने को सूचना मिली थी कि मल्हारगंज क्षेत्र के महावीर बाग के पीछे अवैध पिस्टल की सप्लाई करने वाला घूम रहा है। जिसे ज्वाइंट ऑपरेशन करके हिरासत में ले लिया गया।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट