Parshuram Kalyan Board Indore : देश में इन दिनों ज्यादा बच्चे पैदा करने पर भी सियासत तेज हो गई है, ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से आ रहा है जहाँ रविवार को आयोजित ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन में परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने एक घोषणा की है कि जो ब्राह्मण युगल चार बच्चे पैदा करेंगे उन्हें एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। चाहे मैं इस बोर्ड का अध्यक्ष रहूं या ना रहूं। मगर जो भी रहेगा उसकी ओर से यह राशि दी जाएगी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बोर्ड के अध्यक्ष विष्णु राजोरिया ने इस फैसले का बचाव करते हुए आगे कहा कि अगर ब्राह्मण कम बच्चे पैदा करेंगे तो गैर हिंदू लोग (विधर्मी लोग) देश पर कब्जा कर लेंगे। यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं इस फैसले का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग इसकी आलोचना करते दिखाई पड़ रहे हैं।
विधर्मी लोग कर लेंगे देश पर कब्जा
राजोरिया ने आगे कहा कि जो युवा अच्छा पद-प्रतिष्ठा हासिल कर लेते हैं और एक बच्चा करके विराम लगा देते हैं। ये मामला बहुत ही गड़बड़ है। मैं युवाओं से पूछता हूं तो वे ये कहते है कि पढ़ाई में ज्यादा खर्च होता है, अरे खर्चा कम होगा, ज्यादा होगा। थोड़ा कम में गुजारा कर लेंगे, लेकिन बच्चे पैदा करने में पीछे नहीं रहना है, नहीं तो गैर हिंदू लोग (विधर्मी लोग) इस देश पर कब्जा कर लेंगे।
ब्राह्मण समाज के युवाओं से मेरा विशेष आग्रह
परशुराम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं से मेरी बड़ी उम्मीद है। जो युवा हैं वह ध्यान से कान खोलकर मेरी बात सुन लें कि आने वाली पीढ़ी की रक्षा आपके हाथों में है। वहीं समाज के युवाओं से मेरा विशेष आग्रह है कि आप संख्या बढ़ाएं। आने वाली संतानें इस देश में अपना नाम, समाज, गोत्र, सूत्र सभी की रक्षा कर सकें। सनातन की रक्षा तभी होगी जब ब्राह्मणों की संख्या पर्याप्त होगी।
हिंदू समाज में ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील
गौरतलब है कि हाल ही में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी बयान दिया था कि हिंदू समाज को अधिक से अधिक बच्चे पैदा करने चाहिए। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बाद अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने भी ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की हैं।