पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए डीएवीवी में रजिस्ट्रेशन शुरू

Published on -

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा, डीईटी 22 दिसंबर को आयोजित करने जा रहा है। इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरु हो रही है, जो कि 10 दिसंबर तक चलेगी। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन किए जाएंगे। कुल 44 विषयों के लिए पीएचडी की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है, जिसमें प्रो. आशुतोष मिश्रा, अध्यक्ष और प्रो. अशोक शर्मा, प्रो. संजीव टोकेकर, प्रो. रत्नेश गुप्ता, प्रो. संगीता जैन, प्रो. कन्हैया आहूजा और डॉ. लक्ष्मण शिंदे सदस्य होंगे।

यूनिवर्सिटी को गुणवत्ता परक उच्च शिक्षा के लिए पाठ्यक्रमों का सतत् परीक्षण और परिवर्धन यानि संशोधन करने के लिए पांच विषयों की जवाबदारी सौंपी गई है। यूनिवर्सिटी में अब लगातार कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। समन्वय समिति में लिए गए निर्णय के अनुसार यूजी स्तर के कुल 25 विषयों के पाठ्यक्रमों की समीक्षा कर उनमें संशोधन करने के लिए कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी। गणित, कम्प्यूटर साइंस, सांख्यिकी, वाणिज्य एवं प्रबंधन शिक्षा के पाठ्यक्रमों की समीक्षा एवं संशोधन करने का दायित्व दिया गया है। इसके लिए प्रदेश से बाहर के 2 शिक्षकों को और लगभग 25 स्थानीय शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। यह कार्यशाला 16 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच आयोजित की जाएगी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News